अटलजी, आप बहुत याद आओगे।

कुछ लिखने की प्रेरणा आपसे मिली, कुछ बोलने की प्रेरणा आपसे मिली, देश समाज तथा विश्व के लिए कुछ करने की प्रेरणा आपसे मिली। आपकी तेजस्वी सोच, आपकी ओजस्वी वाणी, आपका प्रखर व्यक्तित्व, आपकी भावनाओ से परिपूर्ण कविताएं – आपके जीवन का हर पहलु बहुत याद आएगा।

संसद में आपके प्रभावशाली भाषण, रैलियों में देशभक्ति से ओत प्रोत आपके संवाद, आपकी वीर रस की रचनाएं, आपके हास्य और विनोद से पूर्ण सम्भाषण – आपकी प्रतिभा का हर पहलु बहुत याद आएगा।

हमारी राजनीती में रूचि आपको देख कर हुई, हमारी राष्ट्रीयता की पहचान आपको देख कर बनी, हमारी सोच हमारी समझ सब पर आपकी गहरी छाप रही – आपकी शुलभता और समरसता हमे बहुत याद आएगी।

किसी व्यक्ति का महिमा मंडन करना हमारा स्वभाव नहीं, परन्तु आपका व्यक्तित्व आपका कृतित्व सबसे अलग है। युग पुरुष, जन नायक, प्रखर वक्ता, अद्वुत कवी, सच्चे देश भक्त – ये सब उदहारण आपके महान वक्तित्व के सामने बौने हैं। आपकी शोभमान भव्य जीवन गाथा सदियों तक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत का कार्य करेगी, ये चिरकाल तक हर भारतीय का मार्गदर्शन करेगी। अटलजी, आपकी सादगी आपकी सौम्यता आपकी दुश्मनो को भी जीत लेने वाली मुस्कान – ये सब कुछ बहुत याद आएगा।

भगवान् आपको अपने परमधाम में समाहित कर आपको मोक्ष की प्राप्ति करें। ॐ शांति।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *